66 साल का हुआ भारतीय जीवन बीमा निगम, बरेली में आयोजित हुआ समारोह

 
lic

न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत में बीमा क्षेत्र में सबसे लंबा सफर तय करने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज अपने 66 साल पूरे कर लिए हैं।  इंश्योरेंस कंपनी  एलआईसी की स्थापना आज से 66 वर्ष पूर्व 1 सितंबर 1956  को हुई थी ! हर वर्ष पूरे देश में आज ही के दिन पूरे देश में एलआईसी अपना स्थापना दिवस मनाती है इसी क्रम मे जीवन बीमा निगम ने अपनी स्थापना 66वें वर्ष के अवसर पर बरेली के डीडी पुरम स्थित  मण्डल  कार्यालय  पर स्थापना दिवस के मौके पर  बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया !

मुख्य मंडल प्रबंधक महेश चंद्र वर्मा ने समारोह के मुख्य अतिथि  क्षेत्रीय  प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक टी सी मीणा के साथ एलआईसी का ध्वज फहराया, और उपस्थित जनो द्वारा  एलआईसी  गीत गुनगुनाया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि नें  दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरंभ किया. समारोह में मुख्य अतिथि के साथ-साथ एलआईसी के अधिकारियों ने एल आई सी के उत्थान के लिए अपने विचार रखे. चुंकि एलआईसी, देश की प्रगति मे अपनी भागीदारी के साथ साथ समाज के उथान मे भी अपनी भागेदारी का निर्वाहन करता है  इसी के चलते एल आई सी, स्थापना दिवस से एक सप्तहा तक,बीमा सप्ताह  का आयोजन करती है जिसके चलते प्रत्येक दिन एल आई सी    समाज के बिभिन्न छेत्रो मे जाकर बिभिन्न आयोजन करती है. जिसके लिए मंडल कार्यालय में एक डेस्क बनाई गई है, मुख्य अतिथि द्वारा  फीता काट कर इस डेस्क का उद्घाटन भी किया गया.