अभिकर्ताओं की मांगों को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ने किया कार्य बहिष्कार
Sep 5, 2022, 14:02 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। अभिकर्ताओं की मांगों को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से पूरे भारत में आज (सोमवार) को एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया गया। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी राकेश कुमार मौर्या ने बताया कि सरकार द्वारा प्रीमियम पर ली जा रही जीएसटी को बंद किया जाए।
अभिकर्ताओं की मांग है कि उन्हें शिक्षा ऋण से लेकर हाउस लोन, मेडिकल क्लेम आदि की सुविधा दी जाए। सीएलआई से टारगेट हटाया जाए। उन लोगों को लंबे समय से बोनस नहीं बढ़ाया गया है, बोनस को बढ़ाया जाए। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह,सचिन रावत, कैलाश महता आदि मौजूद रहे।