कानपुर: छात्र की हत्‍या के बाद परिजनों का स्‍कूल में हंगामा, टीचर पर आरोप लगाते हुए, तोड़फोड़  

 
kanpur news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कानपुर के चकेरी के श्यामनगर में शनिवार को रोनिल के परिजनों ने वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हंगामा किया। स्कूल में रखे गमले भी तोड़ दिए। रोनिल के पिता संजय सरकार ने खुलासा करते हुए स्कूल के शिक्षक पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। पिता का कहना है कि रोनिल की हत्या में टीचर भी शामिल है।

हंगामे की सूचना पर स्कूल पहुंचे एडीसीपी पूर्वी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित स्वजन को शांत कराया।

स्कूल में मौजूद था टीचर
रोनिल के परिजन शनिवार की सुबह स्कूल पहुंचे और एक शिक्षक पर रोनिल को धमकाने का आरोप लगाया और इसकी जानकारी चैटिंग से होने की बात कही। उन्होंने कहा कि आशंका है कि शिक्षक की भी हत्या में भूमिका है। स्कूल प्रबंधन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन स्वजन उस टीचर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हंगामे के वक्त टीचर स्कूल में ही मौजूद था।

स्कूल में कर दी तोड़फोड़
इस बीच आक्रोशित स्वजन ने स्कूल परिसर में हंगामा करते हुए गमले भी तोड़ दिए। स्कूल प्रशासन द्वारा हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर एडीसीपी पूर्वी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित स्वजन को शांत कराया। साथ ही जल्द ही हत्याकांड का राजफाश करने का आश्वासन दिया।

चकेरी के श्याम नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र रोनिल सरकार सोमवार को स्कूल से घर लौटते वक्त लापता हो गया था और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह रोनिल का शव श्यामनगर स्थित भगवंत टटिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे जंगल में पड़ा मिला था। पुलिस मामले में स्कूल के छात्रों और शिक्षिकों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभीतक हत्याकांड का राजफाश नहीं सकी है।