ककोड़ा मेला: गंगा किनारे बस गया तम्‍बुओं का नगर, आज होगा मेले का विधिवत उद्घाटन

 
kakoda mela

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। रूहेलखंड के प्रिसिद्ध ककोड़ा मेले के लिए गंगा किनारे तंबुओं का शहर बस गया है। रूहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से मशहूर ककोड़ा मेले का आज विधिवत उद्घाटन होगा। केन्‍द्रीय राज्‍यमंत्री बीएल वर्मा और भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष रजनीकांत माहेश्‍वरी मेले का उद्घाटन करेंगे। पूरे साल वीरान रहने वाली गंगा की यह कटरी गंगा मेले के लिए आबाद हो गयी है। गंगा किनारे कल्‍पवास के लिए हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु परिवार संग पहुंच गए हैं। मेले में मनोरंजन के लिए सर्कस , खेल तमाशे और झूले आदि भी खूब लगे हुए हैं।

अन्य वर्षों के मुकाबले इस वर्ष मेले में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। गंगा के पूरब और पश्चिम दिशा में दो घाट बनाए गए हैं। रविवार को घाटों के समतलीकरण के साथ व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया। उद्घाटन के दिन मेला में विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। तमाम विभाग की प्रदर्शनी लगाने का काम रविवार को पूरे दिन चलता रहा। कुछ स्थानों पर मेला मार्गों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। सभी स्थानों पर वॉच टावर बनाने का काम पूरा कर लिया है।

मेला में सुरक्षा की दृष्टि से 50 स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि, अब तक मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क के लिए पोर्टेबल मोबाइल टावर नहीं लग सके हैं। उद्घाटन में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे। विधायक महेश गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, हरीश शाक्य भी उदघाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे।