जन्माष्टमीः फल, फूल और मेवा के दाम आज चढ़े आसमान, महंगाई कर रही काम तमाम 

 
fruit

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल से जन्माष्टमी समेत कई पर्व पर महामारी का साया रहा। लेकिन इस बार कोरोना महामारी का खौफ कम है। 2 साल बाद लोग जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से अपने घरों व मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ मना रहे हैं। लेकिन इस बार इसी बार पूजा अर्चना की  चीजों पर महंगाई की मार नजर आ रही है। फूल, फल और मेवा के दामों में काफी उछाल आ गया है।

fool

फूलों पर छाई महंगाई
जन्माष्टमी के पर्व पर गुलाब का रेट 100 रुपए किलो से लेकर से 110 रुपए किलो है। गेंदे 80 रुपए किलो से शुरू होकर 120 रुपए किलो बिक रहा है। अगर आप एक कमल का फूल लेते हैं तो वह फूल 10 रुपए का सिंगल पीस बिक रहा है। कृष्ण जी की पूजा में काम आने वाली छड़ी 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की बिकी रही है।

फलों के रेट जन्माष्टमी के पर्व पर चरम पर
जन्माष्टमी के अवसर पर केला अमरूद सेब अनार का रेट बढ़ा नजर आया 40 रुपए दर्जन बिक रहे केले के दाम 60 दर्जन  80 रुपए दर्जन हैं। सेब 120 से 140 रुपए किलो बिक रहा है। अनार 80 120 रुपए  किलो  है। अमरूद 30 से 60 किलो तक का बाजार का रेट है इस बारे में जब दुकानदार से बात की तो दुकानदारों ने बताया जन्माष्टमी के पर्व पर 2 दिन से लगाए महंगाई चरम पर है। दुकानदारी पर भी काफी असर है। पूजा में काम आने वाले फलों पर महंगाई ज्यादा है पहले के मुकाबले दुकानदारी कम हो रही है।

मेवा पर बड़े रेट
श्यामगंज में मेवा मंडी दुकानदार से जब बात की तो उन्होंने बताया सभी मेवा  के रेट बढ़ चढ़कर बाजार में आए हैं। जिसका करण ग्राहक खरीदारी कम कर रहे हैं सिर्फ जरूरत और दस्तूर के हिसाब से खरीदारी की जा रही है। आप केवल त्योहारों पर नाम की दुकानदारी रह रही है कि ग्राहक को की जेब पर वजन बढ़ने से दुकानदारी में कमी आई है ।