गाजियाबाद के डाक्टर को मिली सर तन से जुदा की धमकी

 
धमेकी

न्यूज टुडे नेटवर्क। गाजियाबाद के एक डॉक्टर को अमेरिका (US) के नंबर से कॉल करके सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने डॉक्टर को तीन फोटो भेजे हैं, जिसमें एक व्यक्ति के पैर कटे दिखाई दे रहे हैं। कॉल करने वाले ने कहा, 'जैसे कन्हैया कुमार और डॉ. उमेश को भेजा है, तुझे भी वहीं भेज दूंगा।'

सिहानी गेट थाना क्षेत्र में अंबेडकर कॉलोनी निवासी डॉक्टर अरविंद वत्स 'अकेला' का सीताराम हृदयनाथ चिकित्सालय है। डॉक्टर अरविंद ने बताया कि एक सितंबर को 11.28 बजे उनके पास वॉट्सऐप मिस्ड कॉल आई। इसके बाद दो सितंबर को दोबारा कॉल आई।

कॉल करने वाले ने कहा, 'तू डॉक्टर अकेले बोल रहा है। तेरा मोदी, योगी, सिंघा तुझे बचा नहीं पाएगा। गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, अल्लाह हू अकबर।' दो सितंबर को ही डॉक्टर अरविंद के पास दोबारा कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने कहा, 'मेरे आदमी तेरे चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हैं।'

कॉल करने के बाद डॉक्टर अरविंद के वॉट्सऐप पर तीन फोटो भेजे गए। इन फोटो में एक व्यक्ति के घुटने के नीचे से पैर कटे दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर अरविंद ने बताया कि फोटो आने के बाद वे दहशत में आ गए। उन्होंने उस नंबर पर कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

7 सितंबर को भी इस नंबर से मिस्ड कॉल आई है। डॉक्टर ने बताया कि वे और उनका परिवार दहशत में हैं। जान-माल को भी खतरा पैदा हो सकता है। इस बावत उन्होंने 12 सितंबर को थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि केस की जांच सब इंस्पेक्टर रामप्रताप राघव को सौंपी गई है।