गाजियाबाद: कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
Oct 27, 2022, 14:48 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाले खबर सामने आई है। जहां ढाबे के सामने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार की रात का बताया जा रहा है।
दरसअल बीते मंगलवार की रात को एक 35 वर्षीय युवक वरुण की ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के टीला मोड़ के भूपरा इलाके में हुई है। वरुण जावली गांव का रहने वाला था। उसके पिता दिल्ली पुलिस के रिटायर दारोगा हैं। युवक की मौत पर परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए थाने के बाहर हंगामा किया है।