बरेली: रोजगार मेले का होगा आयोजन, 50 से अधिक कंपनियां करेंगी प्रतिभाग...

 
R

न्यूज़ टुडे नेटवर्क! उत्तर प्रदेश के बरेली में सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में आत्मनिर्भर भारत निर्माण के संकल्प हेतु प्रत्येक माह वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के दिशा निर्देशों के अनुसार इस बार फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, बरेली में वृहत रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, शाहजहांपुर रोड बरेली में 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित लगभग 50 कंपनियों द्वारा 3000 पदों पर भर्ती की जायेगी।

समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग एवं निजी क्षेत्र में भर्तियों तथा रोजगार हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने समस्त अभ्यार्थियों से अपील की है कि सेवायोजन विभाग के पोर्टल http://sewayojan.up.nic.in  पर पंजीकरण कराये तथा उक्त रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाएं। रोजगार मेले में सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधियों तथा उच्च अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों तथा मैनेजमेंट कॉलेजों में अध्ययनरत या उर्त्तीण समस्त अभ्यार्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत कराने हेतु http://sewayojan.up.nic.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं।