बरेली मंडल में बाढ़ का अलर्ट, बरेली-बदायूं पीलीभीत में खतरा

पहाड़ के साथ मैदानों में बारिश से खतरा, गंगा, रामगंगा, शारदा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी

 
baad

-बाढ़ चौकियों पर तैनात की गईं राहत-बचाव टीमें

-बरेली में रामगंगा के आसपास राहत अभ्यास शुरू

न्यूज टुडे नेटवर्क ! पहाड़ों के साथ मैदान में लगातार जारी बारिश की वजह से यूपी में नदियां उफान पर आ गई हैं। रुहेलखंड में गंगा, शारदा, रामगंगा व दूसरी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। बदायूं में गंगा, बरेली में रामगंगा और पीलीभीत में शारदा नदी खतरे के निशान की ओर बढ़ रही हैं। तटीय इलाकों में बाढ़ की आशंका के चलते मंडल के सभी जिलों में प्रशासन ने आपात अलर्ट जारी कर किया है। बाढ़ चौकियों पर बचाव टीमें मुस्तैद हैं और हालात की दिन-रात निगरानी कर रही हैं। बरेली में रामगंगा का जलस्तर खतरे की निशान की ओर बढ़ता देख प्रशासन ने राहत एवं बचाव का अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

makdrill

पहाड़ों के बाद अब मैदानों में भी लगातार बारिश हो रही है। रुहेलखंड से गुजरने वाली प्रमुख नदी गंगा के जलस्तर में पिछले 48 घंटे के अंदर 1.10 मीटर की बढ़ोत्तरी रिकार्ड की गई है। बैराजों पर दबाव बढ़ने के बाद नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा अचानक उफान पर आ गई है। गंगा में हरिद्वार बैराज से साढ़े 11 हजार क्यूसेक, बिजनौर से साढ़े 9 हजार, नरौरा से साढ़े 7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से 24 घंटे पहले गंगा नदी का जलस्तर 163.20 तक पहुंच गया है।

बाढ़ से राहत और बचाव के लिए बरेली की रामगंगा नदी के पास बचाव दल ने अभ्यास किया। इस दौरान स्थानीय निवासियों को जानकारी दी गयी कि बाढ़ का पानी अचानक बढ़ने पर क्या क्या सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं। बचाव दल के सदस्यों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पानी में डूब रहा हो तो उस वक्त कैसे उसकी सहायता करनी चाहिए। पानी में डूबे हुए व्यक्ति को बचाने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर उसके साथ क्या करना चाहिए। इस बात की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी। बाढ़ से बचाव के अभ्यास सत्र के दौरान एडीएम वित्त संतोष बहादुर सिंह पूरे समय मौजूद रहे।