डिप्‍टी सीएम का बरेली दौरा: कहीं ठेकेदार का पेमेंट रूका तो कहीं चला फटकार का चाबुक, कई बार हड़बड़ाए अफसर

सीएमओ- डिप्‍टी सीएमओ से कहा- खुद भी ओपीडी में मरीज देखा करो

 
डिप्‍टी सीएम

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सूबे के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार को बरेली जिले में विकास कार्यों की हकीकत जानी। बरेली में रात्रि प्रवास के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुबह से तूफानी विजिट शुरू की तो अफसरों को उनके सवालों के जवाब देना मुश्किल हो गए। डिप्टी सीएम ने विभागीय अफसरों के साथ विकास व हैल्थ प्रोजेक्ट की गहन समीक्षा की। निरीक्षण में यूनानी मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी कांम्पलैक्स की क्वालिटी खराब मिला तो ठेकेदार उनके निशाने पर आ गया और उन्होंने उसका पेमेंट रोकने के आदेश जारी कर दिए।

डिप्‍टी

मेडिकल कॉलेज और अर्बन हाट निर्माण का काम सही नहीं मिलने पर डिप्टी सीएम गुस्से में आ गए और दोनों निर्माण एजेंसी के खिलाफ जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए। वह इसके बाद 300 बेड अस्पताल देखने पहुंचे और मरीजों की सुविधा के लिए बगैर उद्घाटन की औपचारिकता के तुरंत ओपीडी शुरू करने को कह दिया। उप मुख्यमंत्री पाठक ने डिप्टी डायरेक्ट हैल्थ से लेकर सीएमओ,सीएमएस और सभी डिप्टी सीएमओ को सुबह ओपीडी में खुद बैठकर मरीज देखने और उसके बाद रोज अस्पतालों के निरीक्षण करने की हिदायत भी दे डाली।

अफसरों से कहा कि ग्राम प्रधान, बीडीसी के साथ बैठक कर हैल्थ जागरुकता की दिशा में लगातार काम करें। प्रसूताओं को अस्पताल से छुट्टी टीकाकरण के बाद ही करने को कहा। बरेली दौरे के दौरान पुलिस महकमे की भी खबर ली। उन्होंने कहा कि हर गांव मे एक सिपाही जाकर वहां की स्थित को देखे और थाने में रिपोर्ट करे। कहीं कोई विवाद हो तो थाने में बैठक बुलाकर मसला निपटाया जाए। फास्ट इंस्पेक्शन में डिप्टी सीएम के सवालों पर अफसर कई बार हड़बड़ाते नजर आए।