कामनवेल्थ गेम्सः भारोत्तोलन में भारत के लवप्रीत ने दिलाया कांस्य पदक
Aug 3, 2022, 18:11 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। भारत के लवप्रीत सिंह ने बुधवार को यहां पुरूषों की 109 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में देश को भारोत्तोलन से पदक मिलना जारी है। पंजाब के 24 साल के भारोत्तोलक ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया। इसमें लवप्रीत ने क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा का भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिससे वह पोडियम में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने स्नैच में 163 किग्रा का वजन उठाया।
कैमरून के जूनियर नयाबेयेयू ने कुल 360 किग्रा के भार से स्वर्ण पदक जबकि समोआ के जैक ओपेलोगे ने 358 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। भारत ने अब तक भारोत्तोलन में आठ पदक जीत लिये हैं जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।