मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आ रहे बरेली, जानें क्या है प्रोग्राम और कहां लेंगे अफसरों की क्लास

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आ बरेली, जानें क्या है प्रोग्राम और कहां लेंगे अफसरों की क्लास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बरेली आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी हिमाचल प्रदेश में चुनावी सभा को सम्बोधित करने जाते वक्त करीब पौन घंटा बरेली में त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर रुकेंगे। जब तक उनका हैलीकाप्टर फ्यूल लेगा, उस दौरान सीएम योगी त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के सभागार में अफसरों के साथ करीब 30 मिनट की बैठक लेंगे।  

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बरेली जोन के एडीजी, बरेली मंडलायुक्ता के आईजी रेंज, बरेली के डीएम, एसएसपी, बीडीए वीसी, नगरायुक्त, पीडब्ल्डी के चीफ इंजीनियर के अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अधिकारियों की मुख्यमंत्री क्लास लेंगे। मुख्यमंत्री की अगवानी को बरेली के सांसद, सभी विधायक और एमएलसी के अलावा बरेली महानगर व जिला संगठन के प्रमुख पदाधिकारी त्रिशूल स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बरेली में इस तरह से बैठक लेने वाले हैं। सड़कों की हालत, क्राइम कंट्रोल, विकास परियोजनाओं में देरी जैसे कई पहलुओं पर मुख्यमंत्री अफसरों की क्लास ले सकते हैं। हिमाचल प्रदेश जाते समय बरेली में सीएम योगी के रुकने का मैसेज लखनऊ से बरेली प्रशासन को मिल गया है। हालांकि अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम का इंतजार है। फिर भी अफसर कल से ही अपनी-अपनी फाइलें अपडेट करने के साथ त्रिशूल एयरपोर्ट की दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, नगर निगम तैयारियों में जुटे सत्तारूढ़ भाजपा संगठन ने भी मुख्यमंत्री से मेल-मुलाकात को लेकर जरूरी होमवर्क किया है। भाजपाई सूत्रों का कहना है कि त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर बरेली के प्रमुख नेताओं से मेल-मुलाकात के दौरान सीएम योगी चुनावी दिशा निर्देश दे सकते हैं।