सीएम योगी बोले- अब झुमका नहीं स्‍मार्ट सिटी के नाम से है बरेली की पहचान

प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया संबोधित

 
news bareily

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ये वही बरेली है जिसकी पहचान कभी झुमके के नाम से हुआ करती थी। आज बरेली की पहचान स्‍मार्ट सिटी के नाम से होती है। बरेली कालेज मैदान में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केन्‍द्र व प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार निरंतर विकास कार्य करा रही है। सरकार ने प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है।

उन्‍होंने कहा कि नाथनगरी आज फिर से अपनी पहचान स्‍थापित कर रही है। योगी बोले कि कभी झुमके के आधार पर बरेली की पहचान थी। आज स्‍मार्ट सिटी से बरेली की पहचान हो रही है। सीएम ने बरेली के विकास में योगदान देने वाले उद्योगपतियों, डाक्‍टरों व उद्यमियों का आभार जताते हुए कहा कि जिले के विकास में ऐसे लोगों का योगदान सराहनीय है।

योगी ने आगे कहा कि 2014 के बाद केन्‍द्र में मोदी सरकार बनने के बाद सरकार ने बंदरबांट की प्रवृत्ति को खत्‍म किया है। पीएम मोदी ने नारा दिया सबका साथ सबका विकास जिसकी तर्ज पर देश और प्रदेश की जनता को बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आज देश के तमाम शहर स्‍मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे हैं। कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश अपने 18 शहरों को एक साथ स्‍मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने जा रहा है, बरेली भी इनमें से एक है।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सबका भला हुआ है। कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्‍या में लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। अगर केवल बरेली की बात करें तो ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को मिलाकर करीब 31 हजार लोगों को आवास योजना का लाभ मिल चुका है। पीएम सुनिधि योजना के बारे में बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहली बार सड़क किनारे रेहड़ी पटरी लगाने वाले करीब 20 हजार लोगों को भी सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करायी है। कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्‍यों में शुमार है। राज्‍य की जनता को बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।