सीएम योगी ने की प्रयागराज मंडल की समीक्षा, कुंभ की तैयारियां तेज करने निर्देश
Updated: Jan 22, 2023, 12:45 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मंडल की मैराथन समीक्षा करते हुए कुंभ 2025 की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने महाकुंभ 2025 को लेकर अफसरों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के अलावा पार्कों और घाटों के सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसे बिंदुओं पर जरूरी इंतजाम करने की हिदायत अफसरों को दी है।
लखनऊ में 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल की लंबी समीक्षा बैठक चली। मुख्यमंत्री ने माघ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने और महाकुम्भ 2025 के आयोजन की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रयागराज में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बिन्दुवार गहन समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में अफसरों का ध्यान स्मार्ट सिटी के कार्यों, पार्कों व घाटों के सौंदर्यीकरण, ट्रैफिक जाम जैसे महत्वपूर्ण जनहित के विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। समीक्षा बैठक में मंत्री सांसद, विधायक, एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।