सावन मास में सजे बरेली के बाजार, कांवड़ियों में योगी, मोदी, बुलडोजर वाली टी शर्ट का क्रेज

महाकाल के गमछे व पटके भी हो रहे लोकप्रिय

 
t shirt

न्यूज टुडे नेटवर्क। श्रावण मास गुरूवार से शुरू हो गए हैं। ऐसे में बाजारों में भी भोले के भक्तों के लिए तमाम तरीके के आयटम की भरमार है। श्रावण माह में बरेली जिले से हजारों की संख्या में कांवड़िये गंगा जल भरने हरिद्वार, कछला व अन्य गंगा घाटों पर जाते हैं। कांवड़ियों के लिए बाजार में क्रेजी कपड़े और बैग आदि आ गए हैं। इस बार बुलडोजर वाली टी शर्ट कांवड़ियों में खूब लोकप्रिय हो रही है। वहीं मोदी वाली टी शर्ट और गमछे का भी खूब क्रेज है। इसके अलावा महाकाल के बेहतरीन गमछे व पटकों से बाजार पटा पड़ा है।

योगी मोदी की तस्वीर वाली टी शर्ट का कांवड़ियों में सबसे ज्यादा क्रेज है। वहीं बाजार में पूजा पाठ की सामग्री भी दुकानों पर खूब बिक रही है। कारोबारियों ने बताया कि अगले तीन चार दिनों में और भी बहुत सा स्टाक मार्केट में आने वाला है जिसमें कांवड़ियों की पसन्द के कपड़ों के साथ और भी बहुत सी रेंज बाजार में उपलब्ध होगी। इसके अलावा अन्य गेरूआ वस्त्रों की भी इस समय बाजार में खूब डिमांड है।

कीमत

योगी मोदी और बुलडोजर के प्रिंट वाली केसरिया व लाल टी शर्ट बाजार में 100 से 120 रूपए में बिक रही है। कांवरियों के लिए खास प्रकार के कमरबंद बैग आदि भी बाजार में मौजूद हैं। कमरबंद बैग की कीमत 50 से 100 रूपए तक है।

कांवर का भी बाजार

कांवर बनाने वालों का कारोबार भी इस बार चोखा हो गया है। बांस व लकड़ी का काम करने वाले कारीगर सावन शुरू होने से पहले ही कांवर बनाना षुरू कर देते हैं। इस बार भी सावन से पहले ही तैयार कांवरों का स्टाक रख लिया गया है। कांवरों की बिक्री भी खूब हो रही है।