बरेली के 60 कारोबारियों की दीवाली पर बल्‍ले बल्‍ले, 18 हजार नयी नौकरियों का भी मौका, जानें क्‍या है खास प्‍लान

 
plywood

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। दीवाली के मौके पर बरेली के 60 व्‍यापारियों की दीवाली हैप्‍पी होने जा रही है। इतना ही नहीं इन कारोबारियों की पहल पर बरेली के करीब 18 हजार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। बरेली में 60 प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री लगने का रास्‍ता साफ हो गया है। एनजीटी के आदेश के बाद बरेली में इन उद्योगों की स्‍थापना को ग्रहण लग गया था। अब सुप्रीमकोर्ट ने एनजीटी के इस आदेश को निरस्‍त कर दिया है। सर्वोच्‍च अदालत के आदेश आने के बाद व्‍यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

साल 2019 में प्रदेश सरकार ने प्रदेश के करीब 12 सौ उद्यमियों को लाटरी के माध्‍यम से लकड़ी आधारित उद्योग लगाने की परमीशन दी थी। इनमें बरेली के 60 उद्योगपति भी शामिल हैं। बरेली के उद्योगपतियों ने निर्धारित शुल्‍क जमा करके प्रोविजनल लाइसेंस भी प्राप्‍त करते लिए थे। उद्योगों की स्‍थापना हो पाती इससे पहले ही सरकार की अधिसूचना को साल 2020 में एनजीटी ने निरस्‍त करने के आदेश दे दिए।

प्रदेश सरकार की ओर से एनजीटी के इस आदेश को पहले हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी। हाईकोर्ट ने एनजीटी के आदेश को बरकरार रखते हुए सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। जिसके बाद सरकार की ओर से सुप्रीमकोर्ट में इस आदेश को दोबारा चुनौती दी गयी। जिस पर अब सुप्रीमकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एनजीटी के आदेश को निरस्‍त करते हुए प्रदेश सरकार की अधिसूचना को बहाल कर दिया है। इससे व्‍यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।