बरेली: एक लाख लूट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

 
death

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में घर से नकदी लेकर निकले युवक को बदमाश लूट के बाद घायलावस्‍था में छोड़ गए। इलाज के दौरान शनिवार को युवक की अस्‍पताल में मौत हो गयी। वारदात 2 जनवरी को बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र में हुयी। क्षेत्र के खिरका गांव निवासी 20 वर्षीय महिपाल घर से एक लाख रूपए लेकर निकला था। आधी रात के बाद घर से निकले युवक का परिजनों से संपर्क नहीं हुआ। देर रात युवक की तलाश में निकले परिजनों को औंध गांव के पास रेलवे फाटक के पास युवक घायलावस्‍था में मिला। युवक के पास से एक लाख रूपए की रकम गायब थी।

परिजनों ने युवक को घायलावस्‍था में अस्‍पातल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने युवक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दिनों उसके पिता ने करीब छह लाख रूपए में अपनी जमीन बेची थी। जिसकी रकम घर में ही रखी हुयी थी। इसी रकम में से महिपाल एक लाख रूपए लेकर घर से गया था। इस दौरान परिजनों से देर रात तक कई बार महिपाल की बात होती रही। लेकिन आधी रात के बाद उसके मोबाइल पर घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा।

इलाज के दौरान निजी अस्‍पताल में महिपाल की मौत हो गयी। परिजनों ने युवक की हत्‍या की आशंका जताते हुए पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।