बरेली: भाई के बर्थडे का केक काटने को हो रहा था इंतजार, शिवम नहीं उसकी मौत की आयी खबर

दोस्‍त के साथ नए साल का जश्‍न मनाने निकला था युवक, परिजनों ने लगाया हत्‍या का आरोप

 
hadsa

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक परिवार की नए साल की खुशियां मातम में बदल गयीं। घर से दोस्‍तों के साथ नए साल का जश्‍न मनाने निकले युवक की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गयी। हालांकि परिजन उसके दोस्‍त पर हत्‍या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक युवक के छोटे भाई का जन्‍मदिन भी इसी दिन था, इसलिए घर में दोहरी खुशी का माहौल था। मृतक का नाम शिवम चौहान है, युवक बरेली के आंवला कस्‍बे का रहने वाला है। देर रात तक छोटे भाई के जन्‍मदिन का केक काटने के लिए शिवम का इंतजार होता रहा, लेकिन वह घर नहीं लौटा। आधी रात को शिवम के परिजनों ने उसके साथी पर फोन किया तो शिवम की मौत की खबर मिली। सूचना मिलते ही खुशियों के माहौल में मातम छा गया।

बरेली के आंवला के मनाना गांव निवासी शिवम चौहान पुत्र जयपाल नए साल का जश्‍न मनाने के लिए ईको कार से गांव के ही दोस्‍त लल्‍ला के साथ बरेली सिटी की ओर निकला था।  उधर घर में छोटे भाई के जन्‍मदिन की तैयारी चल रही थी। रात को शिवम की ईको कार को किसी अज्ञात वाहन ने रामपुरा मोड़ के पास जोरदार टक्‍कर मार दी। एक्‍सीडेंट में गंभीर रूप से घायल शिवक को भमोरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया। शिवम की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने उसके दोस्त लल्ला के ऊपर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मृतक की मां शशिकला का रो रो कर बुरा हाल है।