बरेली: रामलीला मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, बार बालाओं ने खूब लगाए ठुमके

 
डांस

न्यूज टुडे नेटवर्क। शहर के बरादरी में धार्मिक कार्यक्रम में अश्लीलता दिखाई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में है। जिसके बाद बरादरी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस जांच में जुटी है। डांस के दौरान युवतियों पर जमकर नोट भी लुटाए जा रहे हैं। जोगी नवादा पुलिस चौकी के पास बाबा वनखंडीनाथ कमेटी राम लीला और कृष्णा लीला का आयोजन कराती है। इसी को लेकर यहां पर मेला भी लगाया जाता है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी इसी कमेटी की है। 

बता दें कि इस मेले का उद्वाटन उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया था। उनके पति गिरधारी लाल साहू इस कमेटी के सर्वेसर्वा हैं। वायरल वीडियो इसी मेले का बताया जा रहा है। अब बरादरी पुलिस को मामले की जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कमेटी के संरक्षक हरिओम राठौर ने बताया कि मेले में राम लीला और कृष्ण लीला का आयोजन कराया जाता है। किसी भी तरह का कोई भी अश्लील डांस नहीं कराया जाता है। कमेटी के अध्यक्ष विशाल राठौर ने बताया मेले में बाहर से आने वाले कुछ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं। अश्लील डांस नहीं होता है।

बरादरी थाना प्रभारी नीरज मलिक का कहना है शिकायत मिली है। जोगी नवादा मेले में अश्लील डांस कराया जा रहा है। इसको लेकर एक वीडियो भी प्राप्त हुआ है। वीडियो की जांच कराने के बाद जो भी तथ्य सामने आऐंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।