बरेली: शराब बेचने के विवाद में दी जान से मारने की धमकी, सुब‍ह मार दी गोली

 
firing

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में दिन दहाड़े एक युवक को गोली मार दी गयी। बताया जा रहा है कि युवक का शराब बेचने को लेकर रविवार रात विवाद हुआ था। जिसके बाद सुबह ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला बरेली के बारादरी कोतवाली इलाके के गंगापुर का है। यहां के निवासी 30 वर्षीय युवक सुजीत का पड़ोस के ही रहने वाले बाबू नाम के युवक से शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था। देर रात आसपास के लोगों ने किसी तरह विवाद शांत करा दिया। विवाद के दौरान ही बाबू ने सुजीत को जान से मारने की धमकी दी थी। 

fire

सोमवार सुबह सुजीत चौराहे पर खड़ा हुआ था। इसी समय उसको गोली मारकर हत्‍या का प्रयास किया गया। गोली लगने से सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलते ही वहां अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार की सहायता से सुजीत को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शिकायत मिलने के बाद आरोपी की तलाश जारी है।