बरेली: शादी समारोह से बाइक पर वापस लौट रहा था चौकीदार, हादसे में गंवा दी जान

 
हल्द्वानी - पिकअप और बाइक की भिड़ंत में भाई बहन की दर्दनाक मौत, चालक पिकअप लेकर हुआ फरार haldwani accident latest news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थाने का चौकीदार तीन लोगों को बाइक पर बैठाकर घर लौट आ रहा था। इस दौरान बिकट गांव में ईंट भट्टे के पास टैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में  तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दिव्यांग की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आंवला थाना क्षेत्र के गांव कटसारी के रहने वाले नन्हें कुमार (36) आंवला थाने में चौकीदार था। वह गुरुवार को पुष्पेन्द्र दिवाकर, सतेन्द्र दिवाकर और एक बच्चे के साथ शादी समारोह में शामिल होने आंवला कस्बे गया था। जहां से सभी रात 11 बजे वापस आ रहे थे। चारों लोग एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही नन्हें की बाइक बिकट गांव में ईंट भट्टे के पास पहुंची, टैक्कर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नन्हें की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुष्पेन्द्र दिवाकर, सत्येन्द्र दिवाकर और बच्चा घायल हो गया। हादसे के बाद टैक्कर-ट्रॉली लेकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पुष्पेन्द्र दिवाकर दिव्यांग हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आंवला पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।