बरेली: त्‍यौहार के बाद सुबह टूटी मिली मन्दिर की दीवार, भड़के ग्रामीणों ने किया हंगामा

 
mandir bareilly

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। त्‍यौहार के मौके पर एक मन्दिर की दीवार क्षतिग्रस्‍तहो जाने से ग्रामीण नाराज होकर भड़क गए। मामला बरेली के सीबीगंज क्षेत्र का है। मामले की जानकारी मिलते ही हिन्‍दू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची स्‍थानीय थाना पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने जान- बूझकर मन्दिर की दीवार गिरा दी है।

सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार भारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में मंदिर की बाउंड्री वॉल दोबारा बनाई गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। एहतियात के तौर पर मंदिर के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस के मुताबिक रात के किसी भारी वाहन की टक्कर से मंदिर की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली हैं। वहीं माहौल को देखते हुए अफसरों ने एहतियात के तौर पर मंदिर के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी है।