बरेली: जिन्दगी भर जिस मां बाप ने औलाद को लायक बनाया, वही निकला जानी दुश्मन, कलयुगी बेटे ने की ये नापाक हरकत

 
मारपीट

न्यूज टुडे नेटवर्क। औलाद लायक हो और पढ़ लिखकर समझदार हो जाए तो मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। वहीं अगर औलाद नालायक और माता पिता को दुख देने वाली हो तो ऐसी औलाद को पैदा करने वाले मां बाप भी अफसोस करते हैं। जिस मां और बाप ने बेटे को पढ़ा लिखा कर पाल पोस कर बड़ा किया। शादी करके बेटे की घर गृहस्थी भी बसा दी। उसी कलयुगी बेटे ने अब मां बाप का कर्ज उतारने की बजाय उन पर जुल्म ढाने शुरू कर दिए।

ऐसी ही एक कहानी यूपी के बरेली जिले की है, यहां कलयुगी बेटा और बहू ने बूढ़े मां बाप को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामूली बात पर गुस्साए बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर बूढ़े मां बाप की जमकर पिटायी कर दी। यही नहीं हद तो तब हो गयी जब बेटे ने अपने ही मां बाप को दर दर की ठोकरें खाने के लिए घर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि बेटे और उसकी पत्नी ने दोनों को जमीन पर गिरा गिरा कर इतना पीटा कि वृद्ध दंपति घायल चोटिल हो गए। माता पिता के साथ भाई की बर्बरता की शिकायत सुनकर बेटी तुरंत पहुंची और घायल मां बाप को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है। घटना बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र की है।

यहां 73 वर्षीय सुभाष खरे अपनी पत्नी बीना खरे बेटे गोकर्ण खरे के साथ रहते हैं। आरोप है कि किसी मामूली बात पर पहले बेटे और पिता में कहासुनी हुयी। जिसके बाद बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां और पिता को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। मारपीट में उन्हें कई चोटें भी आयी हैं। घायलावस्था में माता पिता को अस्पताल लेकर पहुंची बेटी आदित्या सक्सेना ने बताया कि उसका भाई गोकर्ण खरे मकान बेचना चाहता है, इसीलिए मकान में किसी को रहने नहीं देना चाहते हैं। बताया कि पहले वह भी उसी मकान में रहती थी। लेकिन भाई और भाभी ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद वह किराए पर मकान लेकर रहने लगी।

माता-पिता मकान छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे। इसी के चलते गोकर्ण और उसकी पत्नी अक्सर उनके साथ गाली गलौज कर करते हैं। शुक्रवार सुबह मां स्नान करने के लिए स्नान घर में जा रही थी। इसी दौरान माला खरे ने उनको रोक दिया और कहा कि पहले वह स्नान करेगी। तब उसकी मां ने कहा कि वह बाहर नल पर ही स्नान कर लेंगी। इसी से गुस्साई माला खरे ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर जमीन पर धक्का दे दिया। इसी दौरान बेटा गोकर्ण खरे भी मौके पर आ गया और बचाने पहुंचे पिता को भी जमीन पर गिरा कर माता पिता के साथ बुरी तरह मारपीट की।