बरेली: दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल के छात्रों ने काव्‍य पाठ कर मन मोहा, निबंध व कहानी लेखन से दिखायी प्रतिभा

 
डीपीएस

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के डीपीएस में बच्‍चों के काव्‍य पाठ पर सभी सम्‍मोहित हो गए। इतना ही नहीं हिन्‍दी के क्षेत्र में निबंध व कहानी लेखन की प्रस्‍तुति से भी अतिथियों को बच्‍चों की प्रतिभा का लोहा मानना पड़ा। मौका था हिन्‍दी सप्‍ताह के समापन का।

शीपएस

दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में हिन्‍दी सप्‍ताह के समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्‍कूली बच्‍चों ने निबंध, कहानी लेखन और काव्‍य पाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्‍ठ पत्रकार और उद्यमी डा आशीष गुप्‍ता व हेड मिस्‍ट्रेस आभा भारद्वाज ने दीप प्रज्‍जवलन करके किया। कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर शैक्षिक समन्‍वयक वैशाली पाठक और हिन्‍दी विभागाध्‍यक्ष सुनील मानव भी मौजूद रहे।

दीप प्रज्‍जवलन के साथ ही स्‍कूली बच्‍चों ने मां सरस्‍वती की आराधना वंदन करते हुए सरस्‍वती वंदना की मनमोहक प्रस्‍तुति दी। हिन्‍दी सप्‍ताह समापन के मौके पर नन्‍हें मुन्‍हें बच्‍चों ने सुन्‍दर काव्‍य पाठ करके सभी का मन मोह लिया। वहीं बच्‍चों ने हिन्‍दी कहानी लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पुरस्‍कार जीते। मुख्‍य अतिथि के द्वारा प्रतियोगिता में उम्‍दा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्‍कार वितरण किया गया व प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्‍मानित किया गया।