बरेली: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में छात्रों ने पीएम मोदी को सुना, भाजपा विधायक ने दिया सम्‍मान

 
exam news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्‍मानित किया गया। नकद पुररस्‍कार और टेबलेट आदि देकर छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस मौके पर हाईस्‍कूल और इंटर की परीक्षाओं में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्‍मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डीआईओएस और भाजपा विधायक डा राघवेन्‍द्र शर्मा ने छात्रों को सम्‍मानित किया। मेधावी छात्र छात्राओं को 21 हजार रूपए की नकद प्रोत्‍साहन राशि दी गयी। वहीं टेबलेट प्रदान करके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की गयी।

बरेली के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित परीक्षा पर चर्चा लाइव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने पीएम मोदी को सुना। भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक सुमारू प्रधान ने मेधावी छात्र छात्राओं को 21000 का चेक एक टेबलेट और एक मेडल देकर सम्मानित किया। बरेली जिले में 23 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बरेली की रहने वाली गार्गी पटेल को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गयागार्गी पटेल ने हाईस्कूल की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया था।