बरेलीः पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दबोचा, बरेली समेत पीलीभीत उत्तराखंड में भी दर्ज हैं मुकदमे

 
loot

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बरेली ही नहीं बल्कि, पीलीभीत और उत्तराखंड में लूट, छिनैती, चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 3500 रुपए, लूट का सामान, तमंचा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। थाना बारादरी के खुशबू इन्क्लेव में रहने वाले अमजद के साथ 10 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके साथ घटना करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एसएसपी के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गई थी।

बीती देर रात मेडिसिटी अस्पताल के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम अर्जुन पुत्र हरपाल यादव निवासी सैनिक कॉलोनी इज्जत नगर मूल निवासी चंदपुर बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर और देवेंद्र गबदा पुत्र प्रताप यादव निवासी मुड़िया मवी थाना भोजीपुरा बरेली बताया है।

दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं। पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। अर्जुन के खिलाफ बरेली, पीलीभीत, उत्तराखंड समेत कई थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं देवेंद्र गबदा के खिलाफ थाना कोतवाली, थाना प्रेम नगर, थाना बहेड़ी में पांच मुकदमा पंजीकृत हैं।

अर्जुन व देवेंद्र लूट और चोरी के माल को एक सुनार को दे देते थे। सुनार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में माल को गला कर उन्हें रुपए दे देता था। पुलिस ने उस सुनार को भी हिरासत में लिया है।