बरेलीः जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा- जिले में शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए किया काम

कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गिनाए विकास कार्य

 
rashmi patel

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की जिला पंचायत ने पिछले एक साल में विकास कार्यों की प्रगति में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। योगी सरकार के निर्देशन में प्रदेश भर में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बरेली जिला पंचायत ने भी पूरे साल जिले में बड़ी संख्या में विकास कार्य कराए हैं। यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहीं। अध्यक्ष जिला पंचायत बुधवार को पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं।

दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने बुधवार को अपने विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनायीं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए रश्मि पटेल ने कहा कि उनके द्वारा शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने पर जोर दिया गया। पूरे बरेली जिले में प्राथमिक स्कूलों की हालत को सुधारने के लिए जिला पंचायत ने बेहतर ने काम किए हैं। बरेली जिले में अनेक स्कूली भवनों का निर्माण कराया गया है। बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की अड़चनें पैदा ना हों इसके लिए बेहतर संभव प्रयास किए गए हैं।

पर्यावरण की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में जिला पंचायत की ओर से पौधारोपण समुचित मात्रा में कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मनाए जा रहे वन महोत्सव के तहत भी जिला पंचायत की ओर से पूरे बरेली जिले के ग्रामीण अंचलों में पौधारोपण कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर भी जिला पंचायत की ओर से विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है और किया जा चुका है।

आगे जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जिले भर में कई पुराने तालाबों को संरक्षित करते हुए तालाबों का कायाकल्य कराया गया है। तालाबों के चारों ओर बैंच व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा तालाबों पर हो चुके अवैध कब्जों को भी हटाने के लिए जिला पंचायत की ओर से एक वर्ष के भीतर बेहतर प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की जमीनों पर मौजूद तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को जल्द हटवाया जायेगा और उन तालाबों को भी संरक्षित किया जायेगा।