बरेली: जाम के झाम से निपटने को फिर बाजार में गरजा नगर निगम का हथौड़ा

 
jaam

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम का हथौड़ा चला है। मेन बाजार में बन रहे कुतुबखाना पुल के निर्माण के कार्य के बीच सड़क पर अतिक्रमण करके कुछ व्‍यापारी आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं। पु‍ल निर्माण के चलते इस समय यातायात की समस्‍या से मेन बाजार जूझ रहा है। इसके इतर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे हैं। मेन बाजार में जाम की समस्‍या पैर पसार चुकी है, हर कोई जाम की समस्‍या से परेशान है। सबसे ज्‍यादा परेशानी का सामना जिला अस्‍पताल पहुंचने वाले मरीजों को करना पड़ रहा है।

समस्‍या के समाधान के लिए सोमवार को नगर निगम की टीम बाजार में कार्रवाई के लिए उतरी तो हंगामा हो गया। बाजार पहुंची टीम ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया तो अफरा तफरी मच गयी। कुछ व्‍यापारी कार्रवाई के विरोध में उतर आए, इस दौरान निगम कर्मियों से व्‍यापारियों की नोंकझोंक भी खूब हुयी। बता दें कि मेन बाजार कुतुबखाना जाने वाली सड़क पर दुकानदार दुकानों के आगे सामान लगाकर सड़क का अतिक्रमण कर लेते हैं। जिससे रोजाना ही यहां जाम की समस्‍या पैदा हो जाती है।

सोमवार को नगर निगम की टीम  ने घंटाघर चौराहे से कोतवाली तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई स्‍थानों पर दुकानों के आगे किए गए पक्‍के अतिक्रमण को नगर निगम ने ध्‍वस्‍त कर दिया। गौरतलब है कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान लगने वाले जाम की शिकायत मिलने के बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने नगर निगम को अतिक्रमणकारियों से सख्‍ती से निपटने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। पूरी कार्रवाई के दौरान बाजार में अतिक्रमणकारी इधर उधर सामान लेकर भागते नजर आए।