बरेली: वन मंत्री डा अरूण कुमार के हाथों सम्मानित हुए मेधावी छात्र

 
samman

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में वन राज्यमंत्री डा अरूण कुमार ने मेधावी छात्रों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने मेधावी छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के मंत्र दिए। शनिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा रोटरी भवन में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने मेधावी छात्रों को डाक्टर इंजीनियर और सरकारी सेवाओं में सफलता पाने के टिप्स दिए। महासभा के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सक्सेना ने मेधावी छात्रों को सम्मान पाने के लिए बधाईयां दीं। इसके अलावा अश्वनी कामठान व आलोक प्रधान ने भी मेधावियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में रवि सक्सेना सक्सेना संजय, शालिनी जौहरी, सहित, सैकड़ो की संख्या में चित्रांश समाज के लोग मौजूद रहे।