बरेली: एडी बेसिक की क्लास में गैरहाजिर मिले कई शिक्षक, देना होगा जवाब

 
ad

न्यूज टुडे नेटवर्क। ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर परिषदीय स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को ‌निपुण भारत मिशन अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एडी बेसिक गिरवर सिंह ने कार्यशाला का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंंने कई शिक्षकों की गैर हाजिरी पाई। 

चल रहे प्रशिक्षण कार्याशाला में एडी बेसिक के आने की खबर सुनते ही आनन-फानन मे स्कूल के खामियों को दुरुस्त कर लिया गया। स्कूल में सबकुछ अच्छा दिखाने की कोशिश की गई। मगर एडी बेसिक ने बीईओ को हिदायत दी है। उन्होंने अध्यापकों को दिए जाने वाले खाने को देखा और प्रशिक्षण हाल मे जाकर शिक्षकों से संवाद कर उन्हें बेहतर शिक्षा के टिप्स दिए। साथ ही प्रशिक्षण दे रहे ब्लाक के एआरपी बलवीर सिंह, डाक्टर देवकुमारी गंगवार, मोहम्मद फाहीम, हरीश गंगवार, उवैस से भी संवाद किया।