बरेली: मनौना खाटू श्‍याम दरबार में भंडारा करने जा रहे थे, रास्‍ते में ऐसे मिली मौत

 
bareilly accident

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में खाटू श्‍याम के दरबार में भंडारा करने जा रहे श्रद्धालुओं की बाइक को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्‍य बाइक सवार घायल हो गए। हादसा बरेली के आंवला क्षेत्र में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है, घायलों का उपचार किया जा रहा है।

बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी पिंकी अपने रिश्‍तेदार विपिन और शिवांगी के साथ आंवला के मनौना धाम खाटू श्‍याम मन्दिर जा रही थी। तीनों बाइक से घर से निकले थे, कि रास्‍ते में उनकी बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्‍कर मार दी। भीषण हादसे में पिंकी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि शिवांगी और विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। चीखपुकार के बीच ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। मृतका पिंकी के शव को पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। पिंकी की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, ट्रक को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है।