बरेलीः स्वतंत्रता दिवस की शाम आईएमए के मंच पर कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह ने बिखेरे रंग

नृत्य और गायन से देशभक्ति मय हुआ बरेली

 
ima

न्यूज टुडे नेटवर्क। हमारा देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है ! इसी क्रम में आई.एम.ए., बरेली एवं जिला प्रशासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव आई.एम.ए कलचरल ईव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आई.एम.ए हॉल में  आयोजित  किया गया !  कार्यक्रम का आकर्षण,विश्व विख्यात कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह रही ! जो अपनी टीम के साथ लखनऊ से इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची ! साथ ही शहर के विभिन्न विद्यालयों  के छात्र एवं छात्राओ नें प्रतिभाग करके  नृत्य, गायन इंस्ट्रुमेंटल आदि के द्वारा अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया !

आयोजन का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण, सांसद संतोष गंगवार, विधायक राघवेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी बरेली शिवाकांत द्विवेदी और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ! सुरभी सिंह ने द्रौपदी कथानक की भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुति की ! पूरी विनम्रता और शालीनता के साथ यह प्रस्तुति परंपरागत द्रौपदी के चरित्र का एक रूप था ! महाभारत काल और आज के परिवेश में स्त्री की दशा के अंतर को नृत्य और भावों से दर्शाया गया था ! प्रस्तुति के बाद डांस एवं गायन कंपटीशन में भाग लेने आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी ! अंत में सुरभि सिंह का शाल उढ़ा कर सम्मान किया गया !