बरेलीः जल्दी अमीर बनने की चाहत में थाम लिया अपराध की दुनियां का दामन, मिली जेल
फतेहगंज पूर्वी में हुयी लूट का खुलासा
Jul 26, 2022, 19:08 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में व्यापारी के साथ पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खाद व्यापारी वशीर अहमद से लाखों के कैश लूट के मामले में पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र महज 18-19 साल है। उन्होंने जल्दी अमीर बनने का सपना पूरा करने को लूट की वारदात को अंजाम दिया था मगर कानून के शिकंजे से नहीं बच सके। उनके कब्जे से पुलिस ने लूटा गया चार लाख से ज्यादा का कैश बरामद कर लिया है।
पुलिस ने गगन और विजय नाम के दो युवाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक फतेहगंज पूर्वी के गांव के निवासी हैं, अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।