बरेली: मन्दिर पर नहीं पिलायी चिलम तो खुराफाती ने महंत का कर दिया ये हाल

 
bareilly police news

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मन्दिर में चिलम ना पिलाने से खफा खुराफाती ने मन्दिर के बाबा पर हमला कर दिया था। मामला यूपी के बरेली का है। यहां रात को एक मन्दिर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था। हमले में मन्दिर के महंत को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसके बाद महंत ने मन्दिर पर लूटपाट की शिकायत पुलिस से करते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए हमला करने वाले आरोपी खुराफाती युवक को गिरफ्तार कर लिया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव देश नगर निवासी जयपाल उर्फ पलुआ को पुलिस ने गांव के पास स्थित एक मंदिर के महंत शिशुपाल पर लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मंदिर के महंत शिशुपाल के पास 17 अक्टूबर को जयपाल दोपहर में आया था। उसने मंदिर के महंत से चिलम पिलाने के लिए कहा, लेकिन महंत ने इंकार कर दिया। जिससे नाराज पलुआ और उसके साथी ने महंत पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

जिससे महंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को जयपाल को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान जयपाल ने बताया कि उसके साथ घटना के समय गांव का रहने वाला रामवीर पुत्र लालाराम भी मौजूद था।  पुलिस ने गिरफ्तार जयपाल को जेल भेज दिया है।