बरेलीः युवाओं को नशे से बचाने के लिए आईजी ने दिलायी शपथ, कही ये बात

 
ig

न्यूज टुडे नेटवर्क। युवा पीढ़ी को नशे के दंश से बचाने के लिए सोमवार को आईजी रमित शर्मा ने मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। देखा गया है कि इन नशे की जद में टीन ऐंजर ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे युवा को नशे के दुष्प्रभाव में पड़ने से रोकने के लिए रूहेलखंड मेकिडल कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

ig

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज और साइंस कॉलेज के पदाधिकारियों व स्टूडेंट्स ने शिरकत की। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा, एसपी सिटी राहुल भाटी ने मादक पदार्थ के खिलाफ चल रही मुहिम के वारे में बताया। इस मौके पर सभी को शपथ दिलाई गई।

आईजी रमित शर्मा ने कहा बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एनसीपी की तरफ से मुहिम चलाई जा रही है। हमें येस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स मुहिम के तरह शपथ दिलाई। साथ ही सभी स्टूडेंट्स से कहा कि वह अपने सोशल मीडिया पर नशे के खिलाफ मुहिम चलाए और ऑनलाइन इसको शेयर करें। इस मौके पर डॉ अशोक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे और सभी को नशा मुक्त रहने की बात कही।