बरेली: बीवी की प्रेम कहानी में विलेन बना पति फिर पत्‍नी ने किया ये खतरनाक काम

 
love

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पत्‍नी की प्रेम कहानी का पति ने विरोध किया तो पत्‍नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश कर दी। नाजुक हालत में पत्‍नी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। खबर बरेली शहर से है, यहां मठ की चौकी के पास रहने वाले बबलू के अनुसार वह ठेले पर सामान बेचकर अपने परिवार का गुजारा चलाता है। वह तीन बच्‍चों का पिता है। उसने बताया कि उसकी पत्‍नी मोहल्‍ले के ही मनोज से मिलती जुलती रहती थी। होली के करीब वह उसके साथ नकदी जेवर लेकर फरार हो गयी। फिर कुछ समय बाद ही वह वापस भी आ गयी।

इसके बाद भी उसकी प्रेमी से मिलना जारी रहा। जब पति ने इसका विरोध किया तो घर में कलह शुरू हो गयी। अक्‍सर वह अपने प्रेमी को घर पर भी बुलाने लगी। इसी बात को लेकर सोमवार सुबह पति पत्‍नी के बीच झगड़ा हो गया। जिस पर पत्‍नी सुमन ने गुस्‍से में घर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो पति बबलू उसे तुरंत अस्‍पताल लेकर भागा। फिलहाल सुमन की हालत नाजुक बनी हुयी है। वहीं दूसरी ओर पत्‍नी ने पति पर ही जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।