बरेली: अनजान फोन काल आने के बाद घर से निकला था इलैक्‍ट्रीशियन, सुबह खेत में मिला शव

गला रेतकर हत्‍या, मृतक के फोन से खुलेगा मर्डर का राज

 
murder

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में इलैक्‍ट्रीशियन की गला रेतकर हत्‍या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात कैंट थाना क्षेत्र की है। देर रात किसी की फोन काल आने के बाद करीब 11 बजे रात को कांधरपुर निवासी इलैक्‍ट्रिशियन घर से निकला था। फिर वापस घर नहीं लौटा सुबह परगवां गांव के पास एक खेत में युवक का शव बरामद किया गया। मौत की खबर सुनकर इलैक्‍ट्रीशियन के घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी खुद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्‍थल का जायजा लिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है।

कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर निवासी महेंद्र पटेल का इकलौता 28 वर्षीय बेटा रोहित पटेल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। कुछ साल पहले उसके पिता की मौत के बाद उस पर परिवार की सारी जिम्मेदारी आ गई। बीती रात 11 बजे के समय उसके फोन पर किसी व्यक्ति की कॉल आई। उसके बाद वह घर से चला गया।

देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि परगवां गांव में किसी युवक का शव पड़ा है। मौके पहुचीं पुलिस ने शव के बारे में आसपास के गावों में पता किया। जब रोहित के परिवार वालों ने वहां जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए, वह शव रोहित का था। किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे एक दो साल का बेटा छोड़ गया है। पुलिस ने रोहित के फोन को कब्ब्जे में ले लिया है। बीती रात उसके पास किसी का फोन आया था। उसके बाद वह घर से चला गया। उसको किसने फोन किया, उस व्यक्ति से रोहित कि हत्या का राज खुलेगा।