बरेली: शराब के नशे में धुत्त दबंगों ने युवक का रास्ता रोक कर दिया ये काम
Sep 21, 2022, 17:59 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। दबंगों ने युवक को मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। मामला शाही थाना क्षेत्र का है। यहां शराब के नशे में धुत्त युवकों ने गांव आनंदपुर निवासी लालता प्रसाद को रोककर मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने मारपीट करके उसका मोबाइल फोन छीन लिया। लालता प्रसाद की मां ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने घायल लालता प्रसाद को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो युवकों के गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।