बरेली: डा राजीव गोयल होंगे आईएमए के नए अध्यक्ष, 198 वोटों से हारे डा डीपी गंगवार

 
राजीव गोयल

न्यूज टुडे नेटवर्क। डा राजीव गोयल आईएमए बरेली के नए अध्यक्ष होंगे। वहीं डा लतिका अग्रवाल आईएमए की उपाध्यक्ष चुनी गयी हैं। डा राजीव गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी डा डीपी गंगवार को 198 वोटों से हरा दिया। आईएमए के अध्यक्ष्र और उपाध्यक्ष के पदों पर आज मतदान संपन्न हुआ। रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी थी। पहला वोट महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर शालिनी माहेश्वरी ने डाला। इसके बाद अन्य डाक्टरों ने वोट डालना शुरू किया। कुल 810 वोटरों ने चुनाव में मतदान किया।

चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए डा. डीपी गंगवार और डा. राजीव गोयल ने नामांकन दाखिल किया था। वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार चिकित्सक डा. लतिका अग्रवाल, डा. मनोज कुमार अग्रवाल, डा. एमएम अग्रवाल और डा. विपुल कुमार मैदान में थे। पीआरओ के एक पद के लिए दो चिकित्सक डा. मोहम्मद तबरेज आलम एवं डा. निकुंज गोयल चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे थे।