बरेली: ड्यूटी पर गए डाक्‍टर की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत, पत्‍नी ने लगाया हत्‍या का आरोप

 
death

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। घर से अस्‍पताल में ड्यूटी करने गए एक डाक्‍टर की अचानक मौत हो गयी। डाक्‍टर की अचानक तबियत खराब हो गयी। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों को इसकी सूचना दी गयी। परिजनों के अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। डाक्‍टर की पत्‍नी ने उनकी हत्‍या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी 37 वर्षीय पारस कुमार पुत्र स्वर्गीय रामलाल चाडपुर केमुआ गांव में एक निजी क्लीनिक में डॉक्टर के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी मिथलेश ने बताया देर शाम हालत बिगड़ने पर अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें  हालात बिगड़ने की जानकारी दी। मिथिलेश ने कहा अस्पताल जाकर तब देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी डाॅक्टर की पत्नी ने डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया हैं। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी मिथलेश का कहना है कि उनकी साजिश के तहत हत्या की गई है।