बरेली: उधार सिगरेट पीने के शौकीन दबंगों ने ले ली महिला की जान, जानिए, कहां हुयी ऐसी वारदात

 
dead lady

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में उधार में सिगरेट पीने के शौकीन दबंगों ने एक महिला दुकानदार की जान ले ली। उधार में सिगरेट ना देने पर दबंगों ने एक महिला दुकानदार की पीट पीट कर हत्‍या कर डाली। यह वारदात बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के ललितपुरी गांव की है।

बरेली उधार में सिगरेट ना देने पर चार दबंगों ने दुकान पर बैठी महिला को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह पीटा और दुकान का सामान भी फेक दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान अस्‍पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी है।

मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ललितपुरी निवासी 50 वर्षीय राम मूर्ति देवी पत्नी देव सिंह को बीती रात जिला अस्पताल पहुंचते ही डाक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में मौजूद मृतका के बेटे वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी मां गुजारे के लिए घर के पास ही परचूनी  की दुकान चलाती थी। नौ नवंबर की शाम को उसके गांव में ही रहने वाला विनोद अपने दोस्त शिवम सूरज और कन्हैया के साथ दुकान पर सिगरेट लेने के लिए आया । उसने राममूर्ति से उधार में सिगरेट देने को कहा] लेकिन राममूर्ति ने उसे उधार सिगरेट देने से मना कर दिया।

जिससे नाराज चारों दबंगों ने उसकी मां को दुकान से खींचकर बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।  दबंगों ने उसकी दुकान में रखा सामान भी फेंक दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने राममूर्ति को किसी तरह बचाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बेटे वीरेंद्र ने राममूर्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बीती रात उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन राममूर्ति की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।