बरेली: उर्से रजवी की तैयारियों का डीएम एसएसपी ने लिया जायजा
Sep 19, 2022, 15:31 IST
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के इस्लामिया मैदान में होने वाले उर्स-ए-रजवी की तैयारियों का एसएसपी और डीएम ने मैदान में पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए।
वहीं बाहर से आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। वहीं उच्च अधिकारियों को उर्स में ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी कड़े निर्देश दिए।