बरेली: बच्‍चों ने फुटबाल मन्दिर में पहुंचायी, बाबाजी के चेलों ने कर दी गुरूजी की पिटायी

 
baba ji

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चों की फुटबॉल मंदिर के पास चली गई। फुटबॉल को मंदिर के पुजारी ने रख लिया। जब बच्चों ने इसकी शिकायत अपने टीचर से की तो टीचर बाबा के पास पहुंचा। वहां बैठे बाबा के चेलों ने टीचर की पिटाई लगा दी। पिटाई लगाने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

थाना भमोरा के प्राथमिक विद्यालय खुली ताहरपुर में भैया लाल टीचर हैं। उन्होंने बताया कि आज खेल का पीरियड होने पर बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। स्कूल परिसर में बने मंदिर के पास कुटिया में बच्चों की फुटबॉल चली गई।

जब बच्चे बाबा से फुटबॉल मांगने पहुचे तो उन्होंने भगा दिया। भैया लाल जब वहां पहुंचे तो बाबा के चेलों ने उसकी पिटाई लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। भैया लाल की तरफ से चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।