बरेली: त्‍यौहारों से पहले खराब सड़कों को दुरूस्‍त करके 22 तक दें रिपोर्ट: कमिश्‍नर

 
commissioner

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कमिश्‍नर ने टूटी सड़कों की मरम्‍मत करके तीन दिन में विभागों से रिपोर्ट मांगी है। सीएम योगी के आदेश के बाद दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा के पर्व के मद्देनजर कमिश्‍नर ने टूटी सड़कों मरम्‍मत कराने निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अफसरों के साथ बैठक करके प्रमुख सड़कों को गढ्ढामुक्‍त बनाने के निर्देश जारी किए थे।

जिसके बाद कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार ने नगर निगम, बीडीए व पीडब्‍ल्‍यूडी को त्‍यौहारों से पहले सड़कों को गढ्ढामुक्‍त बनाने के आदेश दिए हैं। कमिश्‍नर ने 22 अक्‍टूबर तक सड़कों दुरूस्‍त करके रिपोर्ट देने को कहा है। कमिश्‍नर ने कहा है कि 22 अक्‍टूबर तक खराब सड़कों को मरम्‍मत कराकर संबंधित विभाग आख्‍या रिपोर्ट दें।