बरेलीः ग्रीन बेल्ट में अवैध निर्माण पर बीडीए का कसा शिकंजा, बड़े बाईपास पर हुयी कार्रवाई

 
weekend

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में लगातार हो रहे अवैध निर्माणों पर बीडीए का डंडा बराबर चल रहा है। कई बार दी गयी चेतावनियों के बावजूद विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बिना अनुमति निर्माण करा लिए गए थे। जिन्हें बीडीए ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हटा दिया। बीडीए की टीम दल बल के साथ बड़े बाईपास पर अवैध निर्माण हटाने के लिए पहुंची। यहां ग्रीन बैल्ट में कई स्थानों पर ढाबों आदि का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था। बीडीए की टीम ने इन ढाबों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए इन्हें ढहा दिया।

सबसे पहेल बीडीए की टीम कमल जगवानी के द वीकेन्ड रेस्टोरेंट पर पहुंची। यहां बीडीए की टीम ने किए गए निर्माण को ढहा दिया। इससे पहले बीडीए की टीम ने उन्हें अपना ढाबा स्वयं हटाने की चेतावनी दी लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद बीडीए ने यह कार्रवाई की है।

इसके अलावा बड़ा पर ही पंजाब हिमाचल ढाबा, प्रधान फैमिली ढाबा, मदीना होटल का निर्माण भी अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट के भीतर पाया गया। जिसके बाद बीडीए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी ढाबों के निर्माण ढहा दिए। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान बीडीए की टीम में सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह आदि मौजूद।