बरेली: घर से नाराज होकर गयी थी बीए की छात्रा, मेंहदीपुर बालाजी में हो गया ये बड़ा कांड

 
death

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली की छात्रा का शव राजस्‍थान में मिला है। घर से रूठकर गयी छात्रा मानव तस्‍करों के गैंग के बहकावे में आकर राजस्‍थान पहुंच गयी। गैंग के सदस्‍य उसे बहकाकर राजस्‍थान के मेंहदीपुर बालाजी ले गए। दौसा जिले में स्थित बालाजी में धर्मशाला में उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्‍या कर दी गयी। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अन्‍तर्राज्‍यीय मानव तस्‍कर गिरोह के महिला व पुरूष सदस्‍य को गिरफ्तार कर लिया है।

बीती 31 दिसंबर को बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार की रहने वाली एक बीए की छात्रा घर से नाराज हो कर चली गई थी। जिसके बाद 7 तारीख को यह पता चला कि राजस्थान घाटा मेहंदीपुर बालाजी में एक धर्मशाला में उसका सड़ा गला शव मिला।

जिसके बाद परिजन घाटा मेहंदीपुर पहुंचे। बालाजी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की तहकीकात में जुट गई। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक युवक अजय और उसकी महिला मित्र फूलवती यादव शामिल है।

राजस्थान पुलिस ने बताया कि यह लोग मानव तस्करी गैंग से जुड़े हुए हैं। ये गैंग घर से नाराज होकर आए हुए बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें ले जाकर बेच देते है।