बरेली: जीएसटी छापेमारी से व्‍यापारियों में डर का माहौल, विरोध में उतरा व्‍यापार मंडल

 
mandal

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के अलग अलग हिस्‍सों में लगातार हो रही जीएसटी की छापेमारी से कारोबारियों में खौफ का माहौल पैदा हो रहा है। जीएसटी छापेमारी के विरोध में शुक्रवार को बरेली के तमाम व्‍यापारी सामने आए। उद्योग व्‍यापार मंडल के तत्‍वाधान में व्‍यापारियों ने जीएसटी छापेमारी का विरोध जताते हुए तत्‍काल छापे रोकने की मांग की। व्‍यापारियों ने मंडल की ओर से मुख्‍यमंत्री योगी को संबोधित एक ज्ञापन ज्‍वाइंट कमिश्‍नर को सौंपा और व्‍यापारियों की मांगों को पूरा करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर पर जीएसटी के छापे डाले जा रहे हैं। जिसकी वजह से व्यापारियों में व्यापक रूप से रोष और डर का माहौल बन गया है। बताया गया कि व्यापार में इस समय मंदी का दौर गुजर रहा है। बीते वर्षों में व्यापारियों ने कोरोना जैसी त्रासदी भी झेली है। इसके बावजूद व्यापारी  पूरे ईमानदारी और निष्ठा से अपना कर सरकार को दे रहा है।

जिसकी वजह से सरकार के राजस्व में निरंतर वृद्धि हो रही है। व्यापारियों ने बताया कि हम व्यापारी सरकार द्वारा किसी भी चेकिंग अभियान के विरोधी नहीं है, लेकिन जिस तरह पुलिस बल के साथ जाकर व्यापारी का अपमान किया जा रहा है। व्यापारी की जांच की जा रही है। वह उन्हें स्वीकार नहीं है। बल्कि वह व्यापार करने में डिस्टर्ब नहीं हो पा रहा है । इस तरह की कार्यवाही व्यापारी समाज के लिए घातक सिद्ध होगी। व्यापारियों का रोष देखते हुए परिस्थितियों को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही को तुरंत रोका जाए। अगर जांच करनी ही है तो व्यापारी के प्रतिष्ठान पर नोटिस देकर सक्षम अधिकारी जाएं ।