बरेलीः हंगामा बढ़ने के बाद धार्मिक भेदभाव मामले में बैकफुट पर आया सेन्ट फ्रांसिस स्कूल

सिख बच्चों को पगड़ी पहनने व कृपाण रखने से रोकने का मामला

 
sikh bawal

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में सिख समुदाय के साथ धार्मिक भेदभाव के मामले में स्कूल प्रशासन अब बैकफुट पर आ गया है। बता दें कि सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में सिख समुदाय के बच्चों को पगड़ी पहनने और कृपाण पहनने से रोक दिया गया था। जिसके बाद सिख समुदाय में रोष फैल गया था। स्कूल के इस फैसले से गुस्साए सिख समुदाय के सैकड़ों लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे स्थिति को संभाला। किसी तरह समझा बुझाकर गुस्साए लोगों को शांत कराया गया। हंगामा बढ़ने पर स्कूल प्रषासन ने बैक फुट पर आते हुए कहा कि उनकी ओर से इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ऐनी रोज ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है हमारी बात को गलत तरीके से समझा गया है। स्कूल में किसी भी प्रकार के धार्मिक चिन्ह पहनकर आने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है। बिशप इग्नेशियस डिसूजा ने भी पूरे प्रकरण पर माफी मांगते हुए कहा कि स्कूल में ऐसा कोई भी नियम लागू नहीं किया गया है।