बरेली: एडीजी, आईजी व एसएसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन में शहीद स्‍मृति दिवस समारोह का आयोजन

 
bareilly police

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश पुलिस आज पुलिस स्‍मृति दिवस मना रही है। इस मौके पर पुलिस के शहीद जवानों को अफसरों ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राजधानी लखनऊ में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस कर्मियों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा की। इस मौके पर बरेली में एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत जिले के अन्‍य पुलिस अफसरों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्‍थानीय पुलिस लाइन में आयोजित स्‍मृति दिवस समारोह में अफसरों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों के बलिदान को याद किया। शहीद जवानों की आत्मिक शांति के लिए गार्ड सलामी दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर राज्य रेडियो अधिकारी बरेली जोन, ASP बरेली, उपसेनानायक 08वीं वाहिंनी पीएसी जनपद बरेली, समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद बरेली व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।