बरेली: परसाखेड़ा की पेंट फैक्‍ट्री में अचानक धधकी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

 
ag

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक पेंट फैक्‍ट्री में अचनक भीषण आग धधक उठी। आग लगने से लाखों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर करीब 12 बजे पेंट फैक्‍ट्री में आग की लपटें देखीं गयीं तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गयी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्‍ट्री के मालिक आईआईए के सदस्‍य विनय कुमार की बतायी जा रही है।

आग की विकराल लपटें दूर दूर तक इलाके में देखी गयीं। मौके पर दमकल की कई गाडि़यां पहुंचीं और आग से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। फैक्‍ट्री के मालिक फिलहाल मौके पर नहीं पहुंच सके थे। आईआईए के चैप्‍टर चेयरमैन अन्‍य सदस्‍यों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्‍थल का जायजा लिया। आग किन कारणों से लगी फिलहाल इस बात का अभी पता नहीं चल सका है।